जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनते ही, नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ाई तेज
हुई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कैंप खोलकर ग्रामीणों तक
सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ
ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। नक्सली नहीं चाहते की
ग्रामीणों तक सरकारी योजनाएं पहुंचे और गांव और ग्रामीण विकसित हो। कैंपों
के खुलने से नक्सलियों को जनाधार खोने का भय सता रहा है, इसलिए नक्सली
बौखलाए हुए हैं। यही कारण है कि मंगलवार को टेकुलगुडेम में सुरक्षा कैंप
स्थापित करने पहुंचे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया ताकि सुरक्षा कैंपों
को खोलने से रोका जा सके। इसके बाद भी हमारे जवानों के शौर्य से उनके गढ़
में कैंप खोलने में सफलता मिली है। जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
ने बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ये
बातें कहीं।
AD2
Social Plugin