बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, घटनास्थल पर चीख पुकार,20 से 25 बच्चे घायल

 

 अंबिकापुर । अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक बच्चों वाली स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।दुर्घटना में 20 से 25 बच्चे घायल हो गए।इनमें दो को गंभीर चोट आई है। दोनों गंभीर घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना के बाद घटनास्थल से लेकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी का माहौल रहा।जिस तरीके से बस पलटी उससे जनहानि भी हो सकती थी।राजपुर एसडीएम चेतन साहू व थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल ने पूरी संवेदनशीलता के साथ घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई।16 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार राजपुर के खुखरी गांव में निजी स्कूल बाल भारती पब्लिक स्कूल संचालित है। प्रत्येक दिन की भांति स्कूल बस क्रमांक सीजी 30 बी 4754 का चालक ग्राम खोडरो निवासी रमेश बेक(45) बस लेकर स्कूली बच्चों को लेने आया था।ग्राम करजी तक के स्कूली बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल लौट रहा था।बताया जा रहा है कि चांची के पास स्कूल बस के आगे-आगे एक ट्रक जा रही थी। चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया था।ट्रक को ओवरटेक करने के बाद चालक थोड़ा आगे जाकर सड़क किनारे बस खड़ी कर दिया था।बच्चे वहां से भी बस में सवार होते है।उसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी15 डीएच 9931 का चालक ग्राम बरदरी जिला गढ़वा निवासी रोहित यादव (20) ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।दुर्घटनाग्रस्त बस से निकलने बच्चों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गए।रास्ते से आने-जाने वाले लोग और ग्रामीण भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।सभी ने बच्चों के साथ पूरे स्नेह से बातचीत कर उंन्हे न घबराने की समझाइश देते हुए अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था शुरू कर दी।एसडीएम चेतन साहू, थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंचा।