डीजीएम थाने में तलब लापरवाहीपूर्वक ड्राइव के केस में

 

 भिलाई।  लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए एक्सीडेंट के केस में बीएसपी नंदनी माइंस के डीजीएम ओमेन टेटे को कल पद्मनाभपुर थाने में तलब किया गया। गौरतलब हो कि पांच मार्च की शाम बोरसी तालपुरी मार्ग पर डीजीएम ने अपनी होंडा सिटी कार से जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार को ठोकर मार दी थी। बाइक सवार रेलवे भिलाई चरोदा में लोको पायलट बसंत शर्मा को गंभीर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल लोको पायलट एक सप्ताह तक आइसीयू में मौत से लड़ता रहा। रेलवे के लोको पायलट को कार से ठोकर मार दी थी इसी दौरान बाइक चालक की पत्नी ने 7 मार्च 2023 को पद्मनाभपुर थाने में कार चालक ओमेन टेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस से कार चालक ओमेन टेटे पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। इसी तारतम्य में कल ओमेन टेटे को पद्मनाभपुर थाने में तलब कर पूछताछ की गई। जहां उन्होंने एक्सीडेंट होने की बात स्वीकार की। उल्लेखनीय है कि घायल बाइक चालक तथा प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने भी कार चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक कार चलाने व रांग साइड से आकर बाइक सवार को ठोकर मारने की बात कही है।