प्रदेश में सरकार के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर को मंत्री रविंद्र चौबे ने किया खारिज

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के क्षेत्र में सक्रिय होने और सत्ता विरोधी लहर (एंटी इनकंबेंसी) के विपक्षी दलों के आरोप के बीच अब सरकार की तरफ से मंत्री रविंद्र चौबे ने मोर्चा संभाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे से लौटने के अगले दिन सरकार के प्रवक्ता मंत्री चौबे ने पिछले तीन दिन से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है।

सरकार के काम से प्रदेशवासी खुश

चौबे ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है। प्रदेश के किसान, युवा, मजदूर खुश हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के काम की तारीफ न सिर्फ प्रदेश में हो रही है, बल्कि देश के अन्य प्रदेशों में भी यह चर्चा का विषय है। दरअसल, तीन दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर मंे पत्रकारों से चर्चा में था कहा कि तीन साल के कार्यकाल में मैंने महसूस किया है कि एंटी इनकंबेंसी क्या होती है। कोरोनाकाल को छोड़ दें तो भी मुझे लगता है कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा नहीं जा पाया। ऐसे में अब मुझे अपने क्षेत्र में जाने की ज्यादा जरूरत है।