देश में कोरोना मामलों में आई बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में 7 हजार से भी कम नए मामले आए सामने

 


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है।भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,915 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,31,045 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 60 दिन बाद एक लाख के नीचे आ गई। 

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटो में 180 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,14,023 हो गई। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 92,472 है, जोकि अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों के 1% से भी कम है। 

 वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,77,70,25,914 डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गए है।