कोरोना गाइडलाइन के साए में आज रात नववर्ष का जश्न

 

रायपुर । साल 2021 जाने में कुछ घंटों का ही समय बाकी है और आम उपभोक्ताओं के साथ माल्स, होटल्स आदि नए साल का जश्न मनाने को तैयार है। खास बात यह है कि इस वर्ष भी नए साल का जश्न कोरोना गाइडलाइन के नियमों के अनुसार होगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। नए साल के जश्न के लिए होटल बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं।

साथ ही न्यू इयर पार्टी में लाइव म्यूजिक और डीजे का इंतजाम है। इसके साथ ही उपभोक्ता लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। देश भर में बढ़ रहे ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए नए साल की पार्टी पर नियम जारी किए गए हैं। राज्य शासन के आदेश के अनुसार अब नए साल के आयोजन के लिए हाल की क्षमता का केवल एक तिहाई की इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आयोजन में दो सौ से अधिक व्यक्ति होने पर कलेक्टर से पहले से लिखित अनुमति लेनी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर और एसपी को इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए है।