शराबबंदी को लेकर 12 साल से कर रहे हैं पदयात्रा - मुरारी मिश्रा

 

 रायपुर । प्रदेश में शराबबंदी की मांग लंबे समय से की जा रही है। कांग्रेस की घोषणापत्र में भी यह शामिल रहा है। इसके लिए समिति भी बनाई गई है, लेकिन तीन साल बाद भी समिति की रिपोर्ट सामने नहीं आई। इन सबके बीच शराबबंदी की मांग को लेकर रायपुर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और सभापति मुरारी मिश्रा ने आंदोलन और जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चटवापुरी धाम से पदयात्रा शुरू हो गई है।मुरारी मिश्रा पिछले 12 वर्षों से शराबबंदी की मांग को लेकर जनजागरण अभियान चलाते आ रहे हैं। पहली बार उन्होंने शराब छोड़ाबो, गांव बचाबो का नारा देकर इसे आंदोलन का रूप दिया है।

छत्तीसगढ़ में शराब बंदी के खिलाफ इकलौते जनआंदोलन के साथ जनजागरण अभियान चला रहे मूलत: भाटापारा ब्लाक के घुड़सेना ग्राम निवासी मुरारी मिश्रा ने 28 दिसंबर से बेमेतरा जिले के चटवापुरी धाम से पदयात्रा शुरू की है। चटवापुरी किरितपुर, कटिया, जेवरा, पथर्रा, मटका गांव से होकर करीब 35 किलोमीटर तक यह पदयात्रा निकली। जिस गांव से यह पदयात्रा निकली, वहां की महिलाएं-पुरुष स्वत: शामिल होते गए। हालांकि इस बार मौसम खराब होने के कारण महिलाएं कम संख्या में शामिल रहीं।