खंड वर्षा ने सुखा दी नमी

 


रायपुर : प्रदेश के सभी संभाग में खंड वर्षा होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। कम बारिश होने के कारण मजबूर किसान खाद, कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। वहीं खेतों में खरपतवार उग आए हैं। ऐसे में इन खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसान दवाई का छिड़काव भी नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर आरंग अंचल में कई किसान अभी पानी के इंतजार में धान रोपाई का कार्य नहीं कर पाए हैं।

इतना ही नहीं, रायपुर जिले में इस साल 90 फीसद बोआई का कार्य हो चुका है, जहां पानी के अभाव में किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। बता दें कि शासन से किसानों ने बार-बार ज्ञापन सौंपकर बांधों से खेतों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की है। आखिरकार शासन ने बांधों से पानी छोड़ने आदेश दे दिया, लेकिन खेतों की प्यास बूझ नहीं पा रहे हैं। बताया जाता है कि किसान नहर में जगह-जगह लकड़ी लगाकर पानी रोकने को मजबूर हैं। ऐसे में कई किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है।