कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी हुई

 


 रायपुर : राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र सरकार द्वारा मांग के अनुरूप समय पर टीका उपलब्ध न कराना कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर कम टीके राज्य को मिल रहे हैं। इसके चलते बेहतर टीकाकरण को लेकर बेहतर योजनाएं नहीं बना पर रहे हैं। इधर, व्यवस्था की बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 4,500 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ 50 फीसद ही संचालित किए जा रहे हैं। शनिवार को केंद्र सरकार ने राज्य को दो लाख 91 हजार वैक्सीन दिए हैं। इसमें 1.91 लाख कोविशील्ड व एक लाख कोवैक्सीन की खेप विशेष विमान से माना पहुंची। राज्य में एक दिन में राज्य के 2,135 केंद्रों में 72,717 टीकाकरण किए गए। वहीं राजधानी के 113 केंद्रों में 5,202 टीकाकरण हुए।