अनवर ढेबर पर एक और केस दर्ज, चोरी और तोड़फोड़ मामले में हुई FIR

 

 रायपुर।  आबकारी मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस ने अनवर ढेबर और उनके तीन साथियों के खिलाफ चोरी और तोड़फोड का मामला दर्ज किया है। मुंबई के इमरान ने एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अनवर ढेबर, पापा, भाई और सोहेल समेत कुल चार आरोपितों पर एफआइआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता इमरान अनवर ढेबर के यहां मैनेजर के पद पर काम करता था। इमरान ने आरोपितों पर फ्लैट का ताला तोड़कर घर में घुसकर दस्तावेज, गहने समेत 20 हजार नगदी चोरी करने का आरोप लगाया है। कारोबारी अनवर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में रायपुर जेल में बंद होटल कारोबारी अनवर ढेबर और त्रिलोक सिंह ढ़िल्लन से ईडी के दो अधिकारियों ने सोमवार को जेल जाकर करीब पांच घंटे पूछताछ की। इसके लिए पहले ही ईडी ने कोर्ट से अनुमति ली थी। ईडी के अधिकारी दोपहर डेढ़ बजे जेल पहुंचे और शाम छह बजे जेल से बाहर निकले। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने अनवर ढेबर और पप्पू ढ़िल्लन से शराब घोटाले से जुड़े 15 से अधिक सवाल पूछे और साथ लाए लैपटाप में जवाब दर्ज किया। दोनों ने अपने पुराने बयान के आधार पर ही ईडी को सारी जानकारी दी। ईडी अभी लगातार शराब, कोयला और महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद आरोपितों से पूछताछ करेगी।