हॉकी इंडिया ने कोचिंग के लिए बेसिक स्तर के पाठ्यक्रम की शुरुआत की

 

नयी दिल्ली देश में हॉकी की सर्वोच्च संस्था हॉकी इंडिया ने बुधवार को पूर्व खिलाड़ियों सहित कोचिंग करियर बनाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बेसिक स्तर का पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। यह कोचिंग कोर्स लेवल बेसिक 24 से 29 जून तक ऑनलाइन आयोजित होगा और इसमें पांच बैच शामिल होंगे, प्रत्येक में 40 उम्मीदवार होंगे। पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन प्रारूप और अनुसूची के बारे में विवरण चयनित प्रतिभागियों को सूचित किया जाएगा। यह कोर्स हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है और इसका उद्देश्य इच्छुक कोचों को विकसित और शिक्षित करना है, जिससे उन्हें एफआईएच स्तर के कोचिंग पाठ्यक्रमों की ओर आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।