शेयर बाजार की तीन दिन की तेजी थमी

 

मुंबई विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, मारुति और रिलायंस समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन की तेजी थम गई और गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.58 अंक की गिरावट लेकर 72,987.03 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.30 अंक फिसलकर 22,200.55 अंक पर आ गया।