उमर अब्दुल्ला ने बारामूला से नामांकन पत्र दाखिल किया

 

श्रीनगर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बारामूला संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री अब्दुल्ला आज सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बारामूला निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मिंगा शेरपा के कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की सभी छह सीटें जीतेगीं।