आतंकवादी पन्नू को बचाने के लिए भारत पर दबाव बढ़ा रहा है अमेरिका


  वाशिंगटन ।  अमेरिका खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश को लेकर भारत पर दबाव बढ़ा रहा है और वाशिंगटन पोस्ट की खबर के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले में अपनी चिंताओं को सीधे तौर पर और उच्च स्तर पर भारत सरकार के साथ उठाता रहेगा तथा भारत की जवाबदेही की उम्मीद करता है।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नियमित ब्रीफिंग में कहा कि वह पन्नू की हत्या की कथित साजिश की जांच के संबंध में भारत सरकार से ‘जवाबदेही की उम्मीद करते हैं’ और अमेरिकी प्रशासन इस मामले को लेकर भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है।