शफीक ने कोलंबिया विवि परिसर में पुलिस की उपस्थिति का आग्रह किया

  

न्यूयॉर्क  अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय की अध्यक्ष मिनोचे शफीक ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के शुरू होने के दो दिन बाद कम से कम 17 मई तक न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के अधिकारियों की उपस्थिति का आग्रह किया। सुश्री शफीक ने कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर में ‘अशांति’ के संबंध में एनवाईपीडी को लिखे एक पत्र में कहा,“इस उपाय का उद्देश्य व्यवस्था बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि यह परिसर में दोबारा न हो।”