‘गाजा में इजरायली हमले में अब तक पीआरसीएस के 29 सदस्य मारे गए’

 जेरूसलम  फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने गुरुवार को कहा कि गाजा में संघर्ष बढ़ने के बाद से उसके 29 कर्मचारी मारे गए हैं, जिनमें 17 ऐसे कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें मानवीय कर्तव्यों का पालन करते समय निशाना बनाया गया। पीआरसीएस ने एक्स पर लिखा, “फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक नज्म तबासी के निधन पर शोक मनाती है, जो इजरायली सैन्य बलों द्वारा राफा में बमबारी के कारण पत्नी के साथ मारे गये। इससे पहले सात वर्ष सात से 29 अक्टूबर तक गाजा पट्टी में मानवीय कर्तव्यों का पालन करते समय सोसाइट के 17 सदस्यों को इजरायल ने निशाना बनाया था। ”