प्रियंका गांधी ने सिरसा में सैलजा के पक्ष में किया रोड शो


 सिरसा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सिरसा में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए रोड शो किया। श्री वाड्रा करीब एक घंटा 10 मिनट तक चिलचिलाती धूप में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुये कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के पक्ष में मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया। रोड शो के दौरान विशेष रूप से तैयार किये गये वाहन पर सबसे आगे श्रीमती वाड्रा खड़ी थीं, जबकि उनके बाई ओर कुमारी सैलजा और दाईं ओर पूर्व मंत्री किरण चौधरी खड़ी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान यह पहला मौका रहा, जब श्रीमती वाड्रा चुनाव प्रचार के लिये हरियाणा में आई थीं। वह सबसे पहले सिरसा आईं और बतौर स्टार प्रचारक पार्टी की ओर से एकमात्र रोड शो में शिरकत की। श्रीमती वाड्रा की मौजूदगी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की यादें भी ताजा हो गयी।