तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला, तीन की मौके पर मौत

 

अभनपुर। रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक मुख्यालय में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीनों मृतक अभनपुर क्षेत्र के निवासी है। घटना के बाद से बस चालक फरार है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपित बस चालक की तलाश में जुट गई है।