तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ा मुकाबला

 

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के साई किशोर इन दिनों चर्चा में है। साई को लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है। जिसमें तिरुपुर ने बाजी मार ली है। उन्होंने साई किशोर के लिए अपनी तिजोरी खोल दी। उन्हें मोटी रकम देकर TNPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। उन्हें नीलामी में तिरुपुर ने 22 लाख में खरीदा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के नीलामी की शुरुआत में साई किशोर पर बड़ी बोली लग गई। टीएनपीएल में साई किशोर की डिमांड काफी है। वो 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 विकेट झटके थे। उन्हें 2019 में उन्हें त्रिची वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया। इसके बाद 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। 2022 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने साई किशोर को 3 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था। गुजरात की टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।