सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुकमा एसपी किरण चौहान ने 8-10 नक्सलियों के मारे जाने और लगभग 20-30 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि बीजापुर-सुकमा सीमा पर टेकलगुड़ेम गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद नक्सली यहां से भाग खड़े हुए हैं। दरअसल, हमने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप स्थापित किया है। इससे जवानों का मनोबल काफी बढ़ा है।
AD2
Social Plugin