पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया था बाड़ी में

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरहटकला निवासी बसंती नगेसिया (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चरित्र शंका और विवाह के छह वर्ष बाद तक संतान नहीं होने के कारण पति हीरालाल नगेसिया (26) ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 29 जनवरी 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के सरसों बाड़ी में लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ग्राम चरहटकला निवासी बसंती नगेसिया की लाश है। गला दबाकर हत्या की आशंका होने पर पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू की। डाग स्कवायड की टीम को भी जांच में लगाया गया। मृतका के पति से पूछताछ करने पर बताया कि शाम को उसकी पत्नी घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी थी। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी उसने की। पुलिस डाग को मृतका की गले वाला भाग जहां पर आरोपित का नाखून का निशान था उस जगह को सूंघाकर छोड़ा गया। डाग वहां से सीधे मृतका के घर अंदर पलंग के पास जाकर बैठ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि और डाग द्वारा दिए गए संकेत पर मृतका के पति से सख्ती से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि रविवार को पति - पत्नी दोनों बाजार गए थे। बाजार से हड़िया शराब सेवन किया था। दोनों ने वहां से हड़िया शराब घर भी लाया था। घर में भी दोनों ने हड़िया शराब का सेवन किया। रात को पति ने पत्नी को बोला कि गांव के दूसरे लड़कों से क्यों बात करती हो ? यदि पसंद है तो मुझे छोड़कर जिसको पसंद करती हो उसके घर चली जाओ, वैसे भी शादी के छह साल हो गये है कोई बच्चा नहीं हो रहा है। इसी बात पर पत्नी नाराज हो गई। उसने गाली-गलौज कर लड़ाई - झगड़ा करने लगी। आक्रोशित पति ने साड़ी से ही गले में बांधकर खीच दिया। जब छटपटाने लगी तो हाथ से गला को जोर से दबाकर मार दिया और रात में ही पत्नी को बाड़ी तरफ़ लिटा दिया और जिस साड़ी से पत्नी के गला को दबाया था उसको बाड़ी में छिपा दिया था ताकि पुलिस उस पर शक न कर सके। आरोपित को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।