रायपुर
। रेलवे ने कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है। रायपुर रेलवे मंडल के
अंतर्गत आने वाले रायपुर स्टेशन में सामान की ढुलाई के लिए अब पहले की
तुलना में यात्रियों को 30 प्रतिशत अधिक पैसे देने होंगे। 40 किलो सामान की
ढुलाई के लिए 70 रुपये के स्थान पर 100 रुपये देने होंगे। कुलियों का
मेहनताना करीब पांच साल बाद बढ़ाया गया है। वर्तमान में रायपुर स्टेशन में
105 कुली पंजीकृत हैं। इधर, कुलियों का कहना है कि रेलवे ने मेहनताना जरूर
बढ़ा दिया है, लेकिन तकनीकी सुविधाएं बढ़ने से पहले जैसी आमदनी अब नहीं
रही। सभी कुलियों की आर्थिक स्थिति खराब है। अपनी आमदनी से परिवार का
गुजारा तक नहीं कर पा रहे हैं।
AD2
Social Plugin