गुरुवार शाम 8 बजे आएंगे एग्जिट पोल

 

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए दो चरणों में यानि 7 और 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब मतगणना तीन दिसंबर को होगी। सियासी दलों के नेता ही नहीं जनता भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल से तस्वीर साफ होगी। चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में ही संकेत मिल जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है और कौन-सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। बतादें कि 30 नवंबर की शाम तेलंगाना में वोटिंग थमते ही छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, मिजोरम और तेलंगाना के एग्जिट पोल आने लगेंगे। बता दें कि प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर सात नवंबर को 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ विधानसभा समेत 20 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके पहले हुए चार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की 18 सीटों पर हुए मतदान में कभी यह आंकड़ा इतने अंक को नहीं छू पाया था। 2018 में पहले चरण के चुनाव में 76.47 प्रतिशत हुआ था। बता दें कि प्रदेश की कुल 90 सीटों पर बहुमत के लिए 46 सीटें जीतनी होंगी। मतदाताओं के रुझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। कांग्रेस 75 पार तो भाजपा 55 सीट के साथ जीतने का दावा करती दिख रही है। छत्‍तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत दर्ज कर 15 साल से सत्‍ता पर काबिज भाजपा को बाहर का रास्‍ता का दिखाया था। वहीं भाजपा महज 13 सीटें ही जीत सकी। जबकि बसपा और जोगी कांग्रेस ने क्रमश: दो और तीन सीटों पर जीत हासिल की थी।