लंबे समय से बस्तर में दे रहा है वारदातों को अंजाम

 

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जगदीश की तस्वीर सामने आई है। जगदीश लंबे समय से बस्तर में सक्रिय है, जिसकी अब हथियार के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। खबरों के अनुसार अरनपुर में हुए ब्लास्ट में जगदीश ने ही पूरी घटना का प्‍लान तैयार किया था। इस नक्सली लीडर की अगुवाई में ही दंतेवाड़ा के अरनपुर में ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें दस जवान और एक ड्राइवर बलिदान हो गए थे। जगदीश पहले सिर्फ कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय था, पर लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम देने में सफलता के बाद जगदीश का कैडर बढ़ गया है। जगदीश अब नक्सलियों के मिलिट्री दलम में अहम भूमिका निभा रहा है। जगदीश मूलतः जगरगुंडा के पूवर्ती गांव का रहने वाला है। जगदीश पर पांच लाख का इनाम घोषित है। अरनपुर ब्लास्ट के बाद जगदीश सहित 12 और नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।