रायपुर
। पूरे देश में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज का दिन
महानवमी से नाम से भी जाना जाता है। जो आदि शक्ति की आराधना नवरात्र के
पर्व का आखिरी दिन होता है और इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने निवास में कन्या
पूजन कर उन्हें भोजन कराया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी
बघेल के साथ नवरात्र के पावन पर्व पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को लाल चुनरी
ओढ़ाकर और तिलक लगाकर पूजन किय। फिर भोज कराकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर
पर बड़ी संख्या में कन्याएं मुख्यमंत्री निवास में जुटी थीं। सीएम बघेल ने
रामनवमी पर प्रदेश की सुख शांति की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर
कहा-प्रभु राम की कृपा हम सब पर बनी रहे। सीएम भूपेश ने एक ट्वीट किया।
उन्होंने कहा-आदिपुरुष भगवान राम के वनवास से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने के
साथ उन्हें संभालने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने लिखा-वनवास
काल के दौरान प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे
राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ के रूप में विकसित कर रही है।इससे
प्रभु राम की महिमा, छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से
देश-दुनिया परिचित हो सकेगी। सीएम ने बताया कि राम वन गमन पथ के कुल लम्बाई
लगभग 2260 किलोमीटर है। इन रास्तों पर किनारे जगह-जगह साइन बोर्ड, भगवान
राम के वनवास से जुड़ी कथाएं देखने और सुनने को मिलेंगी। इन रास्तों पर कई
तरह के पेड़ लगाए गये हैं। ये पेड़ वैसा ही अनुभव कराएंगे जैसा भगवान राम
के वन वास के वक्त को लेकर यादें लोगों के जेहन में हैं।
AD2
Social Plugin