बिलासपुर
| छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स में 100 पदों पर नर्सिंग
स्टाफ भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट
डॉ. नीरज शेंडे खुद ही इसका आवेदन ले रहे। तत्काल इंटरव्यू कर इन पदों पर
भर्ती की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। शासन के अनुमोदन के बाद कलेक्टर
से अनुमति लेकर सिम्स ने यह काम करना शुरू कर दिया है। मालूम हो मौजूदा
स्थिति में सिम्स में 254 नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है, जबकि सेटअप 400 से
ज्यादा का है। ऐसे में नर्सो को दोहरी जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। एक साथ
2-2 वार्डो को देखना पड़ रहा है, लंबे समय से इस तरह से कार्य करने की वजह
से नर्सिंग स्टाफ जो शारारिक व मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा
है। इसी वजह से समस्त नर्सिंग स्टाफ कई बार हड़ताल कर चुके हैं और नए
नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की मांग रख चुके हैं।
AD2
Social Plugin