कांकेर।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा के ग्राम चावड़ी में एक मार्च की रात
को एक कार आग में जल गई थी। इसमें सवार बताए जा रहे पोल्ट्री फार्म संचालक
समीरन सिकदार की पत्नी जया और दो बच्चों को दूसरे दिन धमतरी के एक लाज के
बाहर देखा गया है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि धमतरी के
आशियाना लाज में परिवार के रुकने की जानकारी मिली है। यहां से परिवार कहां
गया, इसकी जांच चल रही है।
AD2
Social Plugin