मतांतरण पर भाई से भाई को लड़ा रही- कवासी लखमा

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सदन में मौजूद सभी लोगों ने ने चरणदास महंत के अध्यक्ष पद पर चार साल होने पर बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी। वहीं आज एक बार फिर प्रश्नकाल में सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जहां फिर से विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हल्ला बोला और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब मांगे। बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सत्र के तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के तीसरे दिन आज विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और मतांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहे और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। आरक्षण मुद्दे को लेकर मंत्री कवासी लखमा का सड़क से सदन तक सरकार लड़ाई लड़ रही है। बीजेपी के खाने और दिखाने का दांत अलग है। इसके साथ ही मंत्री कवासी ने बीजेपी को बेशर्म बताया। बीजेपी के दबाव में राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रही है सभी लोग इसको जान रहे हैं। वहीं विपक्ष द्वारा मतांतरण के विरोध में काली पट्टी लगाकर सदन पहुंचने पर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी लड़ाने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी पगला गई है। नारायणपुर में भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। इसपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।