रायपुर। राजधानी के चप्पे-चप्पे की निगरानी अब तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) से की जा रही है। वर्तमान समय में लगभग 1000 कैमरे से राजधानी की निगरानी की जा रही है। आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत 750 से ज्यादा कैमरे लगवाए गए हैं। वहीं अब तक सभी थानों क्षेत्रों में लगभग ढाई सौ से ज्यादा कैमरे व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगाया गया है। इन कैमरों से ट्रै्फिक विभाग के सिपाही सहित थानेदार मोबाइल पर ही लाइव फुटेज देख रहे हैं। इससे राजधानी में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के साथ ही इस पर लगाम लगाने की दिशा में कार्य करने में आसानी हो रही है।
AD2
Social Plugin