चकरभाठा रेलवे स्टेशन में ठहरेंगे ये ट्रेनें

 

 बिलासपुर। चकरभाठा में सिंधी समुदाय के पवित्र चालीसा महोत्सव के मद्देनजर रेलवे ने दो व तीन जनवरी को 10 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। दो दिनी इस आयोजन में शामिल होने के लिए अलग- अलग जगहों से लोग पहुंचते हैं। निजी वाहन के साथ ट्रेन से भी आगमन होता है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा यह सुविधा दी जा रही है। यह आयोजन हर साल होता है। समुदाय के द्वारा रेल प्रशासन को इसकी जानकारी देते हुए मांग की गई थी। जिस पर रेलवे ने केवल सहमति दी, बल्कि उन ट्रेनों के ठहराव की घोषण कर दी गई। जिनके पहिए इस स्टेशन में थमेंगे। इस सुविधा से लोग आसानी से इस स्टेशन में ट्रेनों से उतर सकते हैं और यात्रा भी कर सकते हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा देने का निर्णय लिया है। उनमें 18239 गेवरारोड- इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन 21:03 बजे पहुंचकर 21:04 बजे रवाना होगी। इसी तरह 18240 इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 06:33 पहुंचकर 06:34 बजे, 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 16:10 बजे 16:11 बजे, 12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12:56 बजे पहुंचकर 12:57 बजे, 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 14:35 बजे पहुंचकर14:36 बजे, 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10:28 बजे पहुंचकर10:29 बजे रवाना होगी।