मरवाही से पटना लौट रहे अखिलेश गुप्ता और अरविंद सिंह ने छह लोगों को जलती कार से बाहर निकाला

 

 कोरिया (मनेंद्रगढ़)। कल रात्रि 11 बजे लगभग हमलोग मरवाही से वापस हो रहे थे तभी बेलबेहरा के पास हम लोगो ने देखा कि एक कार पेड़ से टकरा गई हैं और कार में आग लग गई है तभी कार के नजदीक जाकर देखा तो कार में कई लोग सवार थे। कार में आगे बैठे लोग बुरी तरह से कार के अन्दर फस चुके थे और बहुत ही ज्यादा घायल अवस्था मे है और पीछे कई लोग सवार थे पहले तो समझ नही आ रहा था कि कैसे उनलोगों को बचाने का सुरुवात कहा से करे कार में भी आग लग चुकी थी कोई राहगीर मदत करने को तैयार नही था फिर भी हमने हिम्मत नही हारी किसी तरह पीछे का दरवाजा खोला और पीछे से पहले 4 आदमी को बाहर निकाला फिर आगे में जो लोग फसे थे वो मेरे अकेले निकालने से नही निकल पाते और कोई हाथ बटाने को तैयार भी नही था लोग आ रहे थे फोटो व वीडियो बना कर जा रहे थे। कार में आग बढ़ती जा रही थी मेरा भी हिम्मत जवाब दे रहा था तभी कार में एक छोटा सा धमाका हुआ मैं और भी डर गया और कार में फसे उन 2 लोगो को भी निकलना था पता नही ऊपर वाले ने कहा से शक्ति दी फिर मैंने आगे की शीट में बैठे आदमी को जो बुरी तरह से फसा हुआ था उसे किसी तरह कार की शीट को तोड़ कर पहले बाहर निकाला और फिर ड्राइवर भी कार में फस चुका था हमे लगा कि दम तोड़ दिया है पर जैसे ही उसको भी निकलने का प्रयास करने ही वाले थे तभी उसकी जिन्दा होने का अहसास हुआ। तभी फिर पीछे बैठ कर उसके शीट को तोड़ा और उसे बाहर निकाला कार के सामने अच्छे से आग लग चुकी थी पर अपनी जान की परवाह न करते हुए उन 6 लोगों को जिन्दा जल कर मरने से बचाया इस बात की बहुत खुसी थी तभी कुछ देर बाद जो गाड़ी चला रहा था उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद कुछ समझ मे नही आ रहा था। क्या करे जिसको भी फोन लगा रहे थे वो नही उठा रहा था जिससे भी मदत मांग रहा था कोई मदत करने को तैयार नही था तभी ख्याल आया फेसबुक लाइव बनाता हूँ कोई तो मदत करेगा और वैसा ही हुआ लाइव वीडियो देख रहे बैकुंठपुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल जी ने मुझे कॉल किया फिर उनके द्वारा मदत भेजी गई उनके द्वारा मुझसे पल पल की जानकारी ली जा रही थी और सबसे बड़ी बात अगर मेरे साथ अगर बडे भैया अरविंद सिंह न होते तो मैं शायद हिम्मत ही न कर पाता और जैसे ही उन 6 लोगो को बाहर निकाला उसके 2 से 3 मिनट में कार में आग बढ़ी और फिर कार में एक जोरदार धमाका हुआ 10 मिनट में कार पूरी तरह जल