शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जेल में मिलेगा घर का खाना

 मुंबई, तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी एक्टर शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार को वालिव पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक्टर को पुलिस हिरासत के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शीजान पर आरोप है कि तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया। 24 दिसंबर की दोपहर को तुनिषा ने ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल‘ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों ने करीब 3 महीने एक दूसरे को डेट किया और 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था। शीजान खान को हिरासत में रहने के लिए दौरान घर का बना खाना, दवाइयां और परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। शीजान के वकील ने वसई कोर्ट में चार एप्लिकेशन देकर रिक्वेस्ट किया। उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अस्थमा से पीड़ित हैं और उन्हें अस्थमा इन्हेलर के उपयोग की जरूरत पड़ती है। वकील ने कहा कि वह परिवार के एकमात्र एडल्ट पुरुष सदस्य हैं, ऐसे में उन्हें मदद के लिए परिवार और वकीलों से मिलने जरूरत है। एक्टर की ओर कहा गया कि हिरासत में रहने के लिए दौरान उनके बाल नहीं काटे जाएं जिसकी कोर्ट ने अनुमति दे दी।