केंद्रांश का 60% और राज्यांश का 40% समय पर नहीं मिलने से विद्यार्थियों की योजनाएं हो रहीं प्रभावित

रायपुर । स्कूली विद्यार्थियों के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत राशि खर्च नहीं हो पा रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए शिक्षण किट, शिक्षकों के नवाचार के लिए बेहतर प्रशिक्षण और स्कूल भवनों के निर्माण व मरम्मत जैसे कार्यों पर भी राशि खर्च नहीं हो रही है। ये सब हो रहा है केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाली राशि में मैचिंग ग्रांट नहीं होने से। नतीजा यह हो रहा है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गई है। प्रदेश के 50 प्रतिशत भवनों की मरम्मत नहीं हो पाई है।