नल नहीं लगाएंगे तो केंद्र से नहीं मिलेंगे पैसे

रायपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत अगर राज्य में रोज पांच हजार नल कनेक्शन न लगाए गए तो लक्ष्य पूरा नहीं होगा और केंद्र से पैसे नहीं मिल पाएंगे। दरअसल जल जीवन मिशन का काम प्रदेश में बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। अब केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही है। केंद्रीय सचिव जल शक्ति ने छत्तीसगढ़ समेत 13 पिछड़े राज्यों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में प्रदेश में 10 अगस्त 2022 तक एक लाख 10 हजार नल कनेक्शन लगाने के लक्ष्य दिया गया है। रोज पांच हजार कनेक्शन लगाने पर ही यह लक्ष्य पूरा होगा। पिछले साल भी जल जीवन मिशन का काम धीमा था इसलिए एक किश्त देने के बाद बाकी केंद्र ने बाकी तीन किश्त रोक दी थी। इस वर्ष पहली किश्त के रूप में 491 करोड़ रुपये मिलने के बाद काम शुरू हुआ किया गया है। जल जीवन मिशन के प्रमुख अभियंता टीजी कोसरिया ने बताया कि अभी प्रतिदिन चार हजार नल कनेक्शन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिदिन पांच से आठ हजार कनेक्शन देना होगा। तभी अगली किश्त मिल पाएगी।