केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एनआइआरएफ 2022 की रिपोर्ट

 

रायपुर । एक बार फिर प्रदेश के उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। प्रदेश से एक भी विश्वविद्यालय को टाप -100 में जगह नहीं मिल पाई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआइआरएफ) 2022 के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। इसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इस बार छत्तीसगढ़ से नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एनआइटी) जहां पिछड़ गया है। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट रायपुर (आइआइएम) एक रैंक उछाल में है। एनआइटी इस बार 45.71स्कोर के साथ 65वें स्थान पर है। इसके पहले 2021 में यह 44.83 स्कोर के साथ 64वें स्थान पर था। 2020 में 67वें, 2019 में 74वें और 2018 में 81वें नंबर पर था। वहीं आइआइएम इस बार 63.57 स्कोर के साथ 14वें पायदान पर है। पिछली बार 2021 में यह 62.12 स्कोर के साथ 15वें नंबर पर था। पिछले 2019 और 2020 में लगातार आइआइएम 19वें पायदान पर रहा है। वहीं एम्स रायपुर 47.44 स्कोर के साथ देशभर में 49वें स्थान है।