झुर्रियां दूर करके चेहरे पर लाता है गुलाबी निखार स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल, रोजाना इस्तेमाल से मिलते हैं ये फायदे

 

नई दिल्ली, आपने आज तक स्ट्रॉबेरी खाने के तो कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आप स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल यूज करने के फायदे भी जानते हैं? जी हां, स्ट्रॉबेरी ऑयल न सिर्फ आपके चेहरे से झुर्रियां गायब करने में मदद करता है बल्कि आपके चेहरे पर गुलाबी रंग का निखार भी लाता है। स्ट्रॉबेरी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ए और के के साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉलिक एसिड, फॉस्फोरस, पोटैशियम और डायट्री फाइबर्स मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें सोडियम, कोलेस्ट्रॉल और फैट न के बराबर होता है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स सेहत और त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने में बेहद मदद करते हैं। आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल यूज करने से त्वचा को होते हैं क्या-क्या फायदे। 

सूर्य की हानिकारक किरणों से करें बचाव-
स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल में कई पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) होते हैं, जो कारगर एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी की तरह काम करते हैं। इसमें एंथोकायनिन (anthocyanins) नामक एक महत्वपूर्ण तत्व पाया जाता है। यह त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। यह तत्व त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करता है। यही वजह है कि स्ट्रॉबेरी के अर्क का कई कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल किया जाता है।

झुर्रियों को करें कम-
स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल में मौजूद विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मददगार होते हैं। इसमें मौजूद लाइकोपीन त्वचा की झुर्रियों और बारीक रेखाओं को साफ करने का काम करता है। 

 रंगत निखारने के लिए-
स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल में कई तरह के ऐसे मिनरल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार होते हैं। इसके अलावा ये होंठों का कालापन दूर करके उन्हें गुलाबी बनाने में भी मदद करते हैं।

कील-मुंहासों की समस्या करें दूर-
स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल का इस्तेमाल करके आप कील-मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पोर्स खुल जाते हैं जिससे त्वचा की भीतरी परत में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और चेहरे से कील-मुंहासों की समस्या भी दूर हो जाती है।

एंटी एजिंग-
स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल के फायदे में एंटी एजिंग भी शामिल है। स्ट्रॉबेरी उम्र के साथ घटती चेहरे की चमक और कसावट बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी आपके चेहरे की रंगत को निखारता है और त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।