19 हजार शिक्षक परेशान आनलाइन स्थानांतरण नीति से

 

रायपुर । आनलाइन पारदर्शी स्थानांतरण कराने की नीति बनाकर स्कूल शि विभाग ने शिक्षकों से आवेदन तो मंगाए पर अब आगे की प्रक्रिया रोक दी है। विभाग ने आवेदन के लिए सीजीस्कूल डाट इन वेबपोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर अभी की स्थिति में करीब 19 हजार शिक्षकों ने आवेदन कर रखा है और अब आगे की प्रक्रिया नहीं होने से शिक्षक दफ्तरों में चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं। शिक्षकों का आरोप है कि जिनकी पहुंच है, उनका स्थानांतरण भी हो रहा है, पर शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी जरूरतमंद शिक्षकों के आवेदनों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन आवेदनों को वेबपोर्टल पर ही लाक कर दिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने अब आनलाइन स्थानांतरण करने से मुंह मोड़ लिया है। विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पोर्टल में किए गए आवेदनों से कब तक स्थानांतरण होगा, बताने की स्थिति में नहीं है। अफसरों का तर्क है कि अभी स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही कुछ हो पाएगा।