कानन में भालू की मौत, विसरा लेकर वनकर्मी बरेली रवाना

 


बिलासपुर । कानन पेंडारी जू में मृत भालू का विसरा लेकर वनकर्मी बरेली रवाना हो गए। जांच रिपोर्ट जल्द ही आ सके, इसलिए वनकर्मियों को विभागीय वाहन से भेजा गया है। बरेली के साथ- साथ जबलपुर व आगरा भी विसरा भेजा गया है, ताकि जिस संक्रमण की वजह से भालुओं की मौत हो रही है, वह स्पष्ट हो सके। हालांकि जू प्रबंधन ने सभी नौ भालुओं को एक- दूसरे से अलग कर दिया है। साथ ही को विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी जगहों से दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निवेदन भी किया गया है। कानन पेंडारी जू में गुरुवार की सुबह नर भालू (कन्हैया) ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 26 फरवरी को एक भालू की मौत हुई थी।

दोनों में मौत से पहले एक ही तरह का लक्षण थे। यही वजह है कि जू प्रबंधन द्वारा मृत भालू की तस्वीर के साथ- साथ उन लक्षणों की जानकारी भेजी, जिसमें संक्रमण फैलने की पुष्टि तो हो गई है। पर यह पता नहीं चल सका है कि आखिर कौन सा संक्रमण है। इसकी सही जानकारी जांच के दौरान स्पष्ट होगी। इसलिए जू प्रबंधन ने बिना विलंब किए दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह एक दल को विसरा लेकर बरेली के लिए रवाना किया। संभवत: वनकर्मी रिपोर्ट लेकर आएंगे, क्योंकि वन अफसरों ने बरेली स्थित लैब से विशेष निवेदन किया है।