सरकार युवाओं को केवल सपने बेंच रही है - अजय चंद्राकर

 


रायपुर । कोरोना के दौरान सरकार ने शराब पर सेस (टैक्स) लगाया था। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने इस राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को सदन में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान चंद्राकर ने कहा कि दो वर्ष बाद जब हमारी सरकार आएगी तो इस मामले में शामिल सभी लोग जेल जाएंगे। चंद्राकर ने कहा कि उपहार की संस्कृति (मुफ्त बांटने) अपना कर प्रदेश सरकार राज्य में उद्ययमिता खत्म करके लोगों को नशेड़ी बना रही है। वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस पलटवार करते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की। यह चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ माडल प्रचार की योजना फेल

सदन में चर्चा की शुरुआत करते हुए चंद्राकर ने कहा कि यह सरकार केवल सपने बेच रही है। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ माडल का प्रचार किया जा रहा था, वह फेल है। चंद्राकर ने कहा कि यह सरकार राज्य के युवाओं को केवल चरवाहा बना रही है। जकांछ विधायक धर्मजीत सिंह ने सरकार पर बजट का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने बजट में शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता का उल्लेख नहीं किए जाने को लेकर सरकार की आलोचना की। बजट में केवल 12 हाई स्कूल खोलने की घोषणा का जिक्र करते हुए उन्होंने विपक्ष के विधायकों के क्षेत्र में भी विकास कार्यों कराने की मांग की।