पर्यटन विभाग के कर्मचारी से एक लाख की ठगी

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक से आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एनीडेस्क एप डानलोड करवा कर ठगी की गई। राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात ठग की तलाश में पुलिस और साइबर की टीम लग गई है।

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नाम पर उलझाया

राजेंद्र नगर थाने में श्रवण दास ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छह फरवरी को श्रवण दास के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया। मोबाइल पर कहा गया कि मोबाइल नंबर जीओ में पोर्ट करवाया गया है। जो वेरीफाई नहीं होने की वजह से बंद हो जाएगा। वेरीफाई करने के लिए एनीडेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया। इसके एक दिन बाद खाते से दो बार में एक लाख रुपये कट गए।