कार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

 


 रायगढ़। जिले में रफ्तार और खराब सड़क लगातार हादसे की प्रमुख वजह बनी हुई हैं। यही खराब सड़क कोरबा से घूमकर वापस लौट रहे कार सवार युवकों पर कहर बरपाया है। जिसमें तेज रफ्तार कार छाल की खराब सड़क की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए थे।वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत व तीन को मामूली चोट आने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

जानकारी के अनुसार छाल निवासी विजय (22)पिता मधु सवरा अपने तीन दोस्तों के साथ रेनाल्ड कोविड कार क्रमांक सीजी 13 एएई 7245 में सवार होकर कोरबा घूमने के लिए गया था, दिन भर भ्रमण करने के बाद चारों वापस छाल आ रहे थे। वही कुदमुदा के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई, इस हादसे में चारों को चोट आई, लेकिन विजय सवरा के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। उक्त कार को सुमित चंद्रा चला रहा था। सभी घायलों को उपचार के लिए छाल अस्पताल भर्ती कराया गया,प्रियांशू और ओमकार राठिया को हल्की चोट होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल विजय को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। वही उपचार के दौरान विजय सवरा की मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग केस डायरी सम्बंधित छाल थाना भेजने की तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में जर्जर सड़क के कारण यहां आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहता है। भारी वाहन चलने के कारण सड़क में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे और जर्जर होने के कारण रोजाना यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने सड़क सुधारने की मांग को लेकर जिला प्रशासन व सांसद को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत की मांग की है। इसके बाद भी सड़क सुधार में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।