10 से 12 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है

 


बिलासपुर : 10 से 12 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसे देखते हुए रविवार को रायपुर से बच्चों को लगाई जाने वाली कोर्बोवैक्स वैक्सीन की 10 हजार डोज भेजी गई है। मालूम हो कि आने वाले सोमवार से इस आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ लेगा। जिले में 16 मार्च से 10 सब 12 साल आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। लेकिन होली पर्व की वजह से टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पाया हैं। मालूम हो कि जिले में इस आयु वर्ग के 80 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वही इससे पहले 15 मार्च को 80 हजार डोज की डिमांड के बाद कोर्बोवैक्स वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजी गई थी। ऐसे में 10 हजार डोज की और आवश्यकता रही। वहीं इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही रविवार की सुबह जिले की वैक्सीन लाने वाली टीम को रायपुर बुलाया गया और 10 हजार डोज दी गई है। अब लक्ष्य के अनुरूप टीका लगाने में किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं सोमवार को टीकाकरण केंद्रों में बच्चों की भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में केंद्रों में भी अतिरिक्त व्यवस्था कर ली गई है, ताकि हर बच्चे को बिना परेशानी टीका लग सके।