राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़िया उम्मीदवार को लेकर सियासी घमासान शुरू

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय को कुलपति बनाने के बाद अब राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़िया उम्मीदवार को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ कोटे से वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी को राज्यसभा भेजने को लेकर भाजपा ने पर कांग्रेस को घेरा है। भाजपा ने मांग की है कि राज्यसभा में भी छत्तीगसढ़ी व्यक्ति को भेजा जाए। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि राज्यसभा के लिए स्थानीय उम्मीदवार मिले, इसके लिए वह कोशिश करेंगे। दरसअल, जून में राज्यसभा की दो सीट खाली हो रही है। विधायकों की संख्या के आधार पर यह तय माना जा रहा है कि दोनों सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी। ऐसे में भाजपा ने पहले से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

केटीएस तुलसी का राज्य से कोई लेना-देना नहीं-केदार कश्यप

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि तुलसी जैसे व्यक्ति, जिनका छत्तीसगढ़ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें राज्यसभा भेजकर सीएम बघेल ने न केवल छत्तीसगढ़ के हक पर बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हितों पर भी कुठाराघात किया है। कांग्रेस तुलसी से इस्तीफा लेकर उस सीट से स्थानीय कार्यकर्ता को अवसर देकर अपने पापों का प्रायश्चित करे। कश्यप के बयान पर सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में विरोधी दल के रूप में हैं, उसे सिर्फ अपनी ड्यूटी करना है।