राहुल गांधी रायपुर में रखेंगे अमर जवान ज्योति की नीव

 

रायपुर । राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवा रायपुर में महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे और अमर जवान ज्योति की नींव भी रखेंगे। राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तीन फरवरी से शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी हितग्राहियों को पहली किस्त (दो हजार रुपये) की राशि देकर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए रायपुर के साइंस कालेज मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही राजीव मितान क्लब योजना भी इसी दिन शुरू की जाएगी। बता दें कि न्याय योजना में सालाना छह हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। शनिवार को राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि राहुल गांधी ने सहमति दे दी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री बघेल ने भी राहुल के दौरे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि राज्य की जनता के विनम्र आमंत्रण पर राहुल गांधी तीन फरवरी को हमारे बीच आ रहे हैं।