मेडिकल सीटों में दाखिला कराने 15 से 50 लाख दे रहे आफर

 

रायपुर । नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच इन दिनों मेडिकल सीटों में दाखिला दिलाने के लिए मोबाइल पर छात्रों व पालकों को आफर आ रहे हैं। फर्जी काल के माध्यम से छात्रों को कम रैंक होने पर भी सरकारी से लेकर बड़े प्राइवेट कालेज में दाखिले की बात कही जा रही है। इसके लिए बकायदा 15 लाख से 50 लाख तक या इससे अधिक की डिमांड की जा रही। जानकारी के मुताबिक राज्य में हर दिन सैकड़ाें छात्रों को इस तरह के फोन काल आ रहे हैं। बता दें कि फर्जी काल करने वाले के पास नीट के अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। इसलिए यह सुनकर कई छात्र झांसे में भी आ जाते हैं। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों ने नीट का डाटा केंद्रीय व राज्य स्तर पर गिरोहों को बेंचे जाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय स्तर पर जांच की भी मांग की है।