किशोर-किशोरियों को आज से लगेगा टीका

 

 भोपाल  । 15 से 18 साल तक के किशोर-किशोरियों को भोपाल समेत प्रदेश भर में तीन जनवरी (सोमवार) से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पंजीयन आज से शुरू हो गए हैं। टीकाकरण के लिए पंजीयन अभिभावकों या बच्चों को ही करना होगा, स्कूल के शिक्षक नहीं करेंगे। हां, यह जरूर है कि पहले से पंजीयन नहीं कराने वालों को भी स्कूल में कोविन पोर्टल पर पंजीयन कर टीका लगाया जा सकेगा। भोपाल में 700 स्कूलों में टीका लगाया जाएगा। 200 एएनएम की ड्यूटी टीकाकरण के लिए लगाई गई है। एक एएनएम 200 लोगों को टीका लगाएगी। इस तरह 40 हजार विद्यार्थियों को एक दिन में टीका लगाया जाएगा। भोपाल में 15 से 18 साल तक की उम्र के लोगों की संख्या एक लाख 53 हजार है। इनमें एक लाख 42 हजार स्कूलों में पंजीकृत हैं। 8640 पालीटेक्निक कालेजों में हैं। इस तरह चार दिन के भीतर स्कूलों में टीकाकरण पूरा हो जाएगा। इसके बाद छूटे हुए विद्यार्थियों और स्कूल नहीं आने वालों को टीका लगाया जाएगा।