महिलाओं ने फोड़ी मटकी

 


 रायपुर  । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी संघ की महिलाओं ने मटकी फोड़ी और अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आवाज बुलंद की। दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन 41वां दिन है। अभी तक शासन-प्रशासन के प्रतिनिधि ही हम तक नहीं पहुंचे हैं।

सोमवार को जन्माष्टमी पर्व धरना स्थल पर मनाया। उपाध्यक्ष अश्वनी सोनवानी ने बताया कि 26 अगस्त से भूख हड़ताल लगातार जारी है। मीडिया प्रभारी त्रिवेणी ने कहा कि पांच सितंबर तक अनुकंपा नियुक्ति की मांग पूरी नहीं होती तो महिलाएं उग्र हो जाएंगी। वहीं शासन ने सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। फिर हम लोगों के साथ शासन-प्रशासन भेदभाव कर रही है। हमें भी योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।