टोक्यो पैरालिंपिक: पैरा-शूटर सिंहराज ने ब्रॉन्ज मेडल पर साधा निशाना, भारत की मेडल संख्या आठ हुई

 


टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पैरा-शूटर सिंहराज अडाना ने ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया है. अडाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल P1 इवेंट में ये ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही इन पैरालिंपिक खेलों में भारत की मेडल संख्या आठ हो गई है. जो कि पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

असाका शूटिंग रेंज में खेले गए फाइनल में सिंहराज अडाना और चीन के लू शीयोलोंग के बीच अंतिम पलों तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला. लेकिन अंत में सिंहराज ने दबाव के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 216.8 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा.