राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी बधाई

 


रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाएं और उनके उपदेश हमें जीने की सही कला सिखाते हैं. उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और सही रास्ता दिखाती हैं.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई. उन्होंने कहा कि गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी प्रासंगिक है. यह हमें कर्म एवं ज्ञान का पथ दिखाता है. राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है.