22 फर्जी आयुर्वेदिक डाक्टर पकड़े गए

 


रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर फर्जी आयुर्वेदिक डाक्टरों का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और हरियाणा के शासकीय विश्वविद्यालयों के बीएएमएस (बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की फर्जी डिग्री लेने के बाद 22 डाक्टर या तो अस्पतालों में काम कर रहे हैं या इसकी तैयारी में हैं। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि सात से 15 लाख रुपये में यह डिग्रियां हासिल की गई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य आयुर्वेद बोर्ड में पंजीयन कराने के लिए दूसरे राज्यों में पढ़े चिकित्सकों के दस्तावेजों की संदेह के आधार पर जांच के दौरान पूरा प्रकरण सामने आया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि छत्‍तीसगढ़ में कितने फर्जी आयुर्वेदिक डाक्टर पहले से ही पंजीकृत हैं और मरीजों के जीवन से खेल रहे हैं।

  • छत्‍तीसगढ़ आयुर्वेद बोर्ड में पंजीयन के दौरान संदेह के आधार पर कराई गई जांच में फर्जीवाड़े की हुई पुष्टि
दस्तावेजों की जांच के दौरान 22 संदेहास्पद डिग्रियां संबंधित विश्वविद्यालयों को भेजी गई थीं। राज्यों के शासकीय कालेजों व चिकित्सा विश्वविद्यालयों की ओर से डिग्रियों के फर्जी होने की पुष्टि के बाद जांच आगे बढ़ी तो राष्ट्रीय स्तर पर गिरोह की बात सामने आई है। आपराधिक कार्रवाई के लिए बोर्ड की तरफ से इस सभी दस्तावेज पुलिस को सौंपे जा चुके हैं। फर्जी डाक्टरों के नाम नईदुनिया के पास हैं परंतु प्रकाशित नहीं किए जा रहे हैं ताकि जांच प्रभावित नहीं हो।
दस्तावेजों की जांच की गई तो 22 डिग्रियां फर्जी निकली
दूसरे राज्यों से बीएएमएस की डिग्री लेकर पंजीयन कराने के लिए आवेदन आने पर संदेह के आधार पर दस्तावेजों की जांच की गई, तो 22 डिग्रियां फर्जी निकली हैं। विश्वविद्यालयों समेत डिग्रीधारी छात्रों से जवाब मांगा गया है। फर्जी डिग्री दिलाने वाले गिरोह राज्य में सक्रिय हैं और युवाओं को झांसे में ले रहे हैं। -डा. संजय शुक्ला, रजिस्ट्रार, राज्य आयुर्वेद चिकित्सा बोर्ड